गुरुग्राम:दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बारिश (Rain In Gurugram) लोगों के लिए आफत बनकर आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश की वजह से ज्यादातर सड़कों को गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के बसई रोड पर देखने को मिला. जहां बारिश की वजह करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया (A big pothole on Basai Road) है. इस गड्ढे की वजह से जहां रोड पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए. इस बात की पता चलते ही ट्रैफिक पुलिस ने इस रोड को बंद कर दिया है.
Rain In Gurugram: गुरुग्राम में आफत बनी बारिश, बसई रोड पर बना 10 फीट का गड्ढा - गुरुग्राम में बारिश
इन दिनों हरियाणा में बारिश (Rain In Haryana) का कहर जारी है. बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं. इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होने का खतरा भी बना रहता है. बादजूद इसके नगर निगम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
गुरुग्राम के लोगों की माने तो गुरुग्राम का प्रशासन लगातार लोगों को परेशानी में डालने का काम करता है. क्योंकि 15 दिन पहले भी हुई बारिश की वजह से इसी सड़क पर गड्ढा हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने उसे सिर्फ दबा दिया. जबकि रिपेयर नहीं किया और यही कारण है कि अब उसी गड्ढे से मात्र 2 फीट दूरी पर एक बड़ा और चौड़ा गड्ढा हो गया है जिसकी गहराई 10 फीट है. लोगों का कहना है कि तारकोल की बनी सड़कों में ही गहरे गड्ढे नहीं है, बल्कि सीमेंटेड सड़क भी उखड़ गई हैं. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
लोगों ने बताया कि 10 दिन पहले जब गड्ढा हुआ था तब उस दौरान इलाके के पार्षद आए थे. उन्होंने कहा था कि जल्द ही इसे ठीक करा लिया दिया जाएगा. लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ. सोमवार रात अचानक हुई बारिश के बाद पता चला कि नीचे से पानी बह रहा है. लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से सड़क धस गई है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) की तरफ से अभी तक कोई भी अधिकारी यहां इस गड्ढे को ठीक करने नहीं आया है. लोगों ने कहा कि इस बात की जानकारी नगर निगम के यहां के लोगों ने 15 दिन पहले ही दे दी थी. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी नगर निगम को अवगत कराने की कोशिश की गई लेकिन अभी गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.