हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में लंपी वायरस से अब तक 93 गायों की मौत, 71 हजार पशुओं का टीकाकरण - Lumpy virus death in Gurugram

लंपी वायरस ने हरियाणा में अब तक सैकड़ों पशुओं की जान ले ली है. गुरुग्राम में लंपी वायरस से मौत (Lumpy virus death in Gurugram) की बात करें तो अब तक 93 गायों की मौत हो चुकी है. पशुपालन विभाग ने 71 हजार पशुओं का टीकाकरण किया है.

गुरुग्राम में लंपी वायरस से मौत
गुरुग्राम में लंपी वायरस से मौत

By

Published : Sep 29, 2022, 3:27 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में लंपी वायरस का कहर अभी थमा नहीं हैं. पशुओं में ये बीमारी तेजी से फैल रही है. गुरुग्राम में अब तक 93 गाय की लंबी बीमारी के कारण मौत (Lumpy virus death in Gurugram) हो चुकी है. यही नही अभी लंपी के गुरुग्राम में 1890 संदिग्ध केस हैं. पशुपालन विभाग अब तक 71 हजार गौवंश को वैक्सीनेट कर चुका है. जिसमें आवारा पशुओं के साथ-साथ पालतू पशु भी शामिल हैं. साथ ही पशुपालन विभाग जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ लोगों से लगातार अपील कर रहा है.

लंपी बीमारी पशुओं में एक ऐसी बीमारी है जो एक पशु से दूसरे पशु को फैलती है. पशु को तेज बुखार आना इसके साथ-साथ शरीर पर मोटे धब्बे हो जाना इसके लक्षण हैं. इस बीमारी को लेकर लोगों के अंदर डर ना बने इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पशुपालन विभाग की तरफ से भी साफ कर दिया गया है कि यह बीमारी केवल पशुओं से पशुओं में ही फैलती है. यदि कोई पशु इस बीमारी की चपेट में आ जाता है तो उसके दूध को उबाल कर पी सकते हैं.

गुरुग्राम पशुपालन विभाग (Gurugram Animal Husbandry Department) की तरफ से लोगों से भी अपील की है यदि किसी भी पशु को यह लक्षण नजर आ रहे हैं तो इसकी जानकारी तुरंत पशुपालन विभाग को दी जाए और कुछ पशु को दूसरे पशुओं से अलग बांध दिया जाए. पशुपालन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर पुनीत गहलावत की मानें तो लोगों को इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए बकायदा लोगों को गांव गांव जाकर टीमों की तरफ से जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हिरण में लंपी वायरस फैलने की खबर से मचा हड़कंप, PTR में हर दिन घुसते हैं 1.67 लाख मवेशी, जारी हुआ एसओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details