गुरुग्राम: हरियाणा में लंपी वायरस का कहर अभी थमा नहीं हैं. पशुओं में ये बीमारी तेजी से फैल रही है. गुरुग्राम में अब तक 93 गाय की लंबी बीमारी के कारण मौत (Lumpy virus death in Gurugram) हो चुकी है. यही नही अभी लंपी के गुरुग्राम में 1890 संदिग्ध केस हैं. पशुपालन विभाग अब तक 71 हजार गौवंश को वैक्सीनेट कर चुका है. जिसमें आवारा पशुओं के साथ-साथ पालतू पशु भी शामिल हैं. साथ ही पशुपालन विभाग जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ लोगों से लगातार अपील कर रहा है.
लंपी बीमारी पशुओं में एक ऐसी बीमारी है जो एक पशु से दूसरे पशु को फैलती है. पशु को तेज बुखार आना इसके साथ-साथ शरीर पर मोटे धब्बे हो जाना इसके लक्षण हैं. इस बीमारी को लेकर लोगों के अंदर डर ना बने इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पशुपालन विभाग की तरफ से भी साफ कर दिया गया है कि यह बीमारी केवल पशुओं से पशुओं में ही फैलती है. यदि कोई पशु इस बीमारी की चपेट में आ जाता है तो उसके दूध को उबाल कर पी सकते हैं.