हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा की मेट्रो सिटी में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लाखों की लूट - गुरुग्राम कैश कार लूट

गुरुग्राम में मंगलवार को बैंक में कैश जमा करवाने पहुंचे एक व्यक्ति से गन प्वाइंट पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. बदमाश कैश के साथ-साथ कार भी लूट कर ले गए.

gurugram loot of 8 lakh
gurugram loot of 8 lakh

By

Published : Apr 20, 2021, 10:18 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. मामला कल शाम तकरीबन 3.30 बजे सेक्टर 17/18 पुलिस थाना इलाके का है जहां लेक फॉरेस्ट वाइन कर्मी गाड़ी से आईसीआईसीआई बैंक में कैश जमा करवाने पहुंचा था.

तभी घात लगाए बैठे 3-4 हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी चालक को गन पॉइंट पर लिया, और गाड़ी व तकरीबन 7 लाख के करीब कैश को लूट कर फरार हो गए. एसीपी उद्योग विहार राजीव यादव ने बताया कि वारदात के बाद हुई पुलिस नाकाबंदी के बाद वारदात में शामिल बदमाश लूटी गई गाड़ी पालम विहार रोड पर छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

हरियाणा के इस जिले में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लाखों की लूट

ये भी पढ़ें-पानीपत: एंटी नारकोटिक्स सेल ने 5 किलो 200 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पुलिस को लूट की इस वारदात में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसके बाद क्राइम टीम को वारदात के खुलासे के लिए लगाया गया है. जल्द ही वारदात में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

वहीं मौके पर खड़े प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पैसे जमा करवाने आये शख्स ने लूट का खूब विरोध भी किया जिसके बाद हथियारबन्द बदमाशों ने एक के बाद एक कई फायर कर गाड़ी में रखा कैश और गाड़ी लूट कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में दो बहनों की बेरहमी से पिटाई के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details