गुरुग्राम: सोहना में अबकी बार बाजरे की अच्छी पैदावार हुई है. वहीं मार्केट कमेटी का राजश्व दो गुना बढ़ गया है. जिसके चलते किसान और मार्केट कमेटी दोनों गद-गद नजर आ रहे हैं. मार्केट कमेटी की मानें तो पिछले साल की अपेक्षा इस बार बाजरे की बंपर पैदावार हुई है. करीब 70 हजार क्विंटल बाजरे की फसल सरकारी रेट 2150 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जा चुकी है. वहीं अभी भी कुछ किसान बाजरा लेकर अनाज मंडी आ रहे हैं.
बता दें कि, पिछले साल सोहना की अनाज मंडी में किसानों का सरकारी रेट पर सरकार द्वारा 35 हजार क्विंटल बाजरा खरीदा गया था. वहीं अब की बार अभी तक हरियाणा वेयर हाउस द्वारा किसानों का करीब 70 हजार क्विंटल सरकारी रेट पर खरीदा जा चुका है. जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया हुआ था.