हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोहना की अनाज मंडी में अब तक खरीदा गया 70 हजार क्विंटल बाजरा - सोहना बाजरा खरीद

सोहना की अनाज मंडी में अब तक करीब 70 हजार क्विंटल बाजरे की फसल सरकारी रेट पर खरीदी जा चुकी है. वहीं अभी भी कुछ किसान बाजरा लेकर अनाज मंडी पहुंच रहे हैं.

70 thousand quintal millet purchased in Sohna Grain Market
सोहना की अनाज मंडी में अब तक खरीदा गया 70 हजार क्विंटल बाजरा

By

Published : Nov 20, 2020, 1:56 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में अबकी बार बाजरे की अच्छी पैदावार हुई है. वहीं मार्केट कमेटी का राजश्व दो गुना बढ़ गया है. जिसके चलते किसान और मार्केट कमेटी दोनों गद-गद नजर आ रहे हैं. मार्केट कमेटी की मानें तो पिछले साल की अपेक्षा इस बार बाजरे की बंपर पैदावार हुई है. करीब 70 हजार क्विंटल बाजरे की फसल सरकारी रेट 2150 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जा चुकी है. वहीं अभी भी कुछ किसान बाजरा लेकर अनाज मंडी आ रहे हैं.

बता दें कि, पिछले साल सोहना की अनाज मंडी में किसानों का सरकारी रेट पर सरकार द्वारा 35 हजार क्विंटल बाजरा खरीदा गया था. वहीं अब की बार अभी तक हरियाणा वेयर हाउस द्वारा किसानों का करीब 70 हजार क्विंटल सरकारी रेट पर खरीदा जा चुका है. जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया हुआ था.

सोहना की अनाज मंडी में अब तक खरीदा गया 70 हजार क्विंटल बाजरा

मार्केट कमेटी के सचिव नरेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पिछले साल बाजरे की फसल से मार्केट कमेटी को करीब 7 लाख रुपये का राजश्व मिला था. वहीं अबकी बार मार्केट कमेटी ने अभी तक 15 लाख रुपये का राजश्व बाजरे की फसल से प्राप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: शहजाद वाला गांव में लकड़ी के डंडों पर लटक रही 'जगमग योजना'

ABOUT THE AUTHOR

...view details