गुरुग्राम: हरियाणा में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गुरुग्राम में देर रात 12 बजे कोरोना पीड़ित एक शख्स की मौत हो गई. मृतक में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 225 तक पहुंच गई है. इनमें से कोरोना को मात देते हुए 43 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अगर देश की बाात करें तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14,792 हो गई है जिसमें से 2015 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या
वहीं देश में अब तक कुल 488 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया में 23 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा में नूंह सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित जिला है जहां अब तक 55 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 4 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं गुरुग्राम में 32 में 17 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्ताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके बाद फरीदाबाद है जहां अभी तक 33 मामले सामने आ चुके हैं. पलवल की बात करें तो 30 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं, जिनमें 11 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र