गुरुग्राम: सेक्टर-77 की पाम हिल सोसायटी में निर्माण कार्य के दौरान पांच मजदूर 16वीं मंजिल से नीचे गिर गए. इस घटना में चार मजदूरों की मौत (Workers die in Gurugram Palm Hill Society) हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गुरुग्राम की पाम हिल सोसायटी में निर्माण के दौरान हादसा, 16वीं मंजिल से गिरकर 4 मजदूरों की मौत
गुरुग्राम की पाम हिल सोसायटी (Palm Hill Society Gurugram) में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. सोसायटी में निर्माण कार्य के दौरान 16वीं मंजिल से गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने का काम चल रहा था.
दरअसल पाल हिल सोसायटी (Palm Hill Society Gurugram) में एक टावर के निर्माण का कार्य चल रहा है. मंगलवार को क्रेन के जरिए सोसाइटी में लिफ्ट लगाने का काम चल रहा था. लिफ्ट को सेट करने के दौरान जब 16वीं मंजिल पर काम किया जा रहा था तो 5 मजदूरों का पैर फिसल गया और नीचे जमीन पर आ गिरे. बताया जा रहा है कि एक मजदूर 12वीं मंजिल पर लगे जाल में अटक गया जबकि बाकी चार मजदूर सीधे जमीन पर गिरे. जिसके कारण चार मजदूरों की मौत हो गई. सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.
सोसाइटी में बिल्डर द्वारा निर्माण कार्य का ठेका जेजेआरएस कांट्रैक्टर को दिया गया है. मामले की जांच के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी भी मजदूर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. डीटीपी ने भी मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ठेकेदार की इस लापरवाही ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की पोल खोल दी है.