हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बनाए गए 32 कंटेनमेंट जोन, यहां जानिए आप किस जोन में हैं - गुरुग्राम हिंदी न्यूज

गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के लिए आदेश जारी किए गए हैं. उपायुक्त अमित खत्री की ओर से जारी किए गए आदेशों में 32 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

containment zone in gurugram
containment zone in gurugram

By

Published : May 9, 2020, 4:29 PM IST

गुरुग्राम: विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार घर में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलता है. शहरी क्षेत्र में उस घर से 3 किलोमीटर दायरे में पड़ने वाले पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और पांच किलोमीटर तक के दायरे को बफर जोन बनाया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में बफर जोन का दायरा 7 किलोमीटर का होता है.

गुरुग्राम में बनाए गए कंटेनमेंट और बफर जोन

कंटेनमेंट जोन बफर जोन
फाजिलपुर झाड़सा गांव गांव बहरामपुर, टिकरी, घसोला, बादशाहपुर, बेगमपुर खटोला
गांव झाड़सा सिलोखरा, कन्हैया, नहरपुर रूपा, इस्लामपुर, बिंदापुर, समसपुर, फतेहपुर, आदमपुर हिदायतपुर छावनी
त्यागीवाड़ा सेक्टर 65, सेक्टर 67 पार्ट, सेक्टर 9, सेक्टर 65, सेक्टर 49, सेक्टर 72, सेक्टर 45 और सेक्टर 50
सेक्टर 10 ए का विद्युत अपार्टमेंट नाहरपुर रूपा, हंस एनक्लेव, कृष्णा नगर, विकास नगर, फिरोज गांधी कॉलोनी, अर्जुन नगर, अंजना कॉलोनी
ओमनगर शिवाजी नगर, हीरा नगर, शांति नगर, लक्ष्मी नगर, राजनगर, राजीव नगर
सेक्टर-12 का लोटस हॉस्पिटल राजीव नगर, गुडगांव गांव, गोपाल नगर
डूंडाहेड़ा में और विशाल मेगा मार्ट सूर्य विहार, शंकर चौक और उद्योग विहार फेस -2
चंदर विहार, चेमा गांव, शंकर विहार और सायब कुंज गंगा विहार, चंदन नगर तथा चेमा गांव
पालम विहार ब्लॉक सी 2, गेट गली नंबर 4 जे ब्लॉक, गली नंबर 5 छोटूराम चौक अशोक विहार धाम और छोटूराम चौक
गोदरेज फ्रंटियर सोसाइटी ईडब्ल्यूएस टावर टावर ए, टावर बी
परमावती गली, माता वाली गली, यादराम गली बैरागी गली-गली 2 टुवार्ड जेएमडी, गली टुवर्ड्स सदर पुलिस स्टेशन, खुलता दीपचंद गली
कादीपुर एनक्लेव गली नंबर 4 रॉयल पब्लिक स्कूल, कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया, राधा स्वामी सत्संग भवन
सूरत नगर फेस 2 गली नंबर 2,3 सूरत नगर फेस 2, गली नंबर 2, धनवापुर रोड
खांडसा सब्जी मंडी एरिया शिवाजी पार्क
शक्ति नगर गली नंबर 2 शक्ति नगर गली नंबर 1,गली नंबर 3, गली नंबर 4 और 6
आनंद गार्डन गली नंबर 2, अशोक गार्डन आनंद गार्डन गली नंबर 1,2 और 4
फ्लाइंग बर्ड स्कूल, आरके सर्जिकल, रामलीला ग्राउंड, लाल नर्सिंग होम, खरबंदा हॉस्पिटल बैक साइट न्यू रेलवे रोड, मॉडर्न डायग्नोस्टिक सेंटर इंदिरापूरी
कृष्णा नगर गली नंबर 2 कृष्णा नगर गली नंबर 1, गली नंबर 3, 5 और 6
ज्योति पार्क गली नंबर 7,9 और बलदेव नगर गली नंबर 1,4 ज्योति पार्क गली नंबर 1 बलदेव नगर गली नंबर 1,6 बसई रोड, मदनपुरी
गहलोत विहार, जावेद कॉलोनी, पहाड़ कॉलोनी, नट कॉलोनी, आईटीआई कॉलोनी सोहना, रायपुर विलेज,शिव कुंड, भगत वाडा, ठाकुर वाड़ा उड़ाका,पिपाका, पटुका बोगीपुरी, बेरका, धुनेला, सोहना की ढाणी तथा नवाबगढ़, गांव लखुवास, बालूदा, सांप की नगली, मोहम्मदपुर गुज्जर तथा पहाड़ी क्षेत्र
पटौदी ब्लॉक में वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 14 रामपुरा, जोनिया, बिरखुर्द, मुबारिकपुर, जाटोली, मुमताजपुर, बासपदमका,छावन, खानपुर और रणसीका

आदेशों में ये कहा गया है कि प्रत्येक कंटेंटमेंट जॉन को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाकर सील किया जाएगा. प्रवेश और निकासी के रास्ते निर्धारित किए जाएंगे. जहां से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होगी. आदेशों में ये भी कहा गया है कि कोविड-19 के रिपोर्ट हुए पॉजिटिव केसों के आधार पर ये आदेश जारी किए गए हैं ताकि उस महामारी को और ज्यादा फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details