फरीदाबाद:पूरे देश में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया और आस्थापूर्वक दुर्गा विसर्जन किया गया. फरीदाबाद में भी मूर्ति विसर्जन की यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली (Durga Visarjan in Faridabad) गई. लेकिन यह खुशी उस समय दुख में तब्दील हो गई जब यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल राजीव नगर से आए लोग जब माता की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए यमुना नदी में उतरे तो इस दौरान 5 लोग यमुना नदी में डूबने लगे. जिसमें से 4 को तो बचा लिया गया लेकिन एक युवक डूब गया.
वहीं, मौके पर पहुंचे एएसआई राज सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि (Youth drowned in Yamuna river) यहां पर विसर्जन के दौरान युवक डूब गया है. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ व्यक्ति को यमुना नदी में ढूंढना शुरू किया. लेकिन अभी तक युवक का शव नहीं मिल पाया है. जिसके बाद एनडीआरएफ को सूचित किया गया है. स्थानीय लोग भी यहां पर यमुना नदी में उतर कर युवक को ढूंढने का काम कर रहे हैं.