हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ससुराल वालों से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या, जान देने से पहले वीडियो में बताई आपबीती - बाल्मीकि बस्ती बल्लभगढ़ फरीदाबाद

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शख्स ने मरने से पहले वीडियो बनाया जिसमें उसने अपने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Youth commits suicide in Faridabad
पत्नी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 15, 2022, 5:54 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद के बल्लभगढ़ (Faridabad Ballabhgarh) में पत्नी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया. वीडियो में मृतक ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए. मृतक के परिजन ने पुलिस को शिकायत दी. शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बल्लभगढ़ की बाल्मीकि बस्ती (Valmiki Basti Ballabgarh Faridabad) में रहने वाले मृतक के परिजनों ने अग्रसेन चौकी में अपने मृतक बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे ने पत्नी, साले और सास ससुर से तंग आकर अपनी जान दे दी है. बता दें कि संगीत की शादी 22 नवंबर 2021 को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद संगीत की पत्नी ने पति को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पत्नी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या

आत्महत्या करने से पहले संदीप ने वीडियो में कहा कि जब से उसकी शादी हुई है तब से उसे उसकी पत्नी निशा और सास पदमा सहित ससुराल वालों ने बहुत परेशान कर दिया है. संदीप ने कहा कि पूरी फैमली क्रिमनल है. आए दिन अदालत में जाना इनके लिए नार्मल काम है. संदीप ने कहा कि उसके ससुराल वाले उसे अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं. मृतक ने बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने उसे इतना मेंटल टॉर्चर किया है कि मजबूरन उसे आत्महत्या करना पड़ा रहा है.

शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि संगीत ने आत्महत्या (Youth commits suicide in Faridabad) कर ली. फिलहाल मृतक संगीत के सुसाइड से पहले बनाए गए एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. अग्रसेन चौकी इंचार्ज राजेंद्र ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस कानूनी कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details