फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के बीच बहने वाली आगरा कैनाल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचे और लाश निकालने की जद्दोजहद में लग गए. आगरा नहर का बहाव इन दिनों तेजी पर है जिसके चलते पुलिस को शव निकालने में घंटों की मशक्कत का सामना करना पड़ा.
आगरा कैनाल में बहती मिली युवक की लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी - शव निकालने के लिए घंटों की मशक्कत
आगरा कैनाल में एक व्यक्ति का शव बहता मिला. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
आगरा कैनाल में बहती मिली युवक की लाश
मामले की जांच कर रही पुलिस
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया की नहर में मिले युवक की लाश की 35 साल है. अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.