फरीदाबाद: बजट को लेकर जब ईटीवी भारत ने युवाओं की राय जानी तो युवाओं ने कहा कि बजट में न्यू विजन होना चाहिए क्योंकि आज देश में पढ़े-लिखे युवाओं की भरमार है. स्टेट ऑफ इंडिया इंवायरमेंट की साल 2019 के रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो सालों में भारत में बेरोजगारी के दर में इजाफा हुआ है.
आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 अप्रैल से 2019 के बीच बेरोजगार लोगों की संख्या में करीब 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ऐसे में हरियाणा की युवा पीढ़ी बजट में नए रोजगार मिलने की उम्मीद कर रही है. बजट से युवाओं को एजुकेशन लोन में छूट मिलने की भी उम्मीद है. बता दें कि अभी भारत में पढ़ाई के लिए करीब 4 से साढ़े सात लाख रुपए का लोन मिलता है जबकि लगतार महंगी होती एजुकेशन सिस्टम में ये रकम छात्रों के लिए पर्याप्त नहीं है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम होगा कूड़ा मुक्त, नगर निगम ने तैयार की ये योजना