हरियाणा

haryana

हरियाणा बजट: मनोहर सरकार से कुछ खास उम्मीदें लगाए बैठा है युवा

By

Published : Feb 25, 2020, 5:33 PM IST

28 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा का बजट पेश करेंगे. राज्य सरकार के इस बजट से फरीदाबाद के युवाओं को भी खास उम्मीदें है. ईटीवी भारत की टीम ने फरीदाबाद में युवाओं से जाना कि आखिर वो बजट में अपने लिए क्या चाहते हैं.

haryana budget 2020
haryana budget 2020

फरीदाबाद: बजट को लेकर जब ईटीवी भारत ने युवाओं की राय जानी तो युवाओं ने कहा कि बजट में न्यू विजन होना चाहिए क्योंकि आज देश में पढ़े-लिखे युवाओं की भरमार है. स्टेट ऑफ इंडिया इंवायरमेंट की साल 2019 के रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो सालों में भारत में बेरोजगारी के दर में इजाफा हुआ है.

आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 अप्रैल से 2019 के बीच बेरोजगार लोगों की संख्या में करीब 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ऐसे में हरियाणा की युवा पीढ़ी बजट में नए रोजगार मिलने की उम्मीद कर रही है. बजट से युवाओं को एजुकेशन लोन में छूट मिलने की भी उम्मीद है. बता दें कि अभी भारत में पढ़ाई के लिए करीब 4 से साढ़े सात लाख रुपए का लोन मिलता है जबकि लगतार महंगी होती एजुकेशन सिस्टम में ये रकम छात्रों के लिए पर्याप्त नहीं है.

हरियाणा बजट: मनोहर सरकार से कुछ खास उम्मीदें लगाए बैठा है युवा, देखिए

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम होगा कूड़ा मुक्त, नगर निगम ने तैयार की ये योजना

युवाओं ने कहा कि एजुकेशन लोन पर उनको छूट मिलेगी तो वे बेहतर शिक्षा पा सकेंगे. उन्होंने कहा कि वो कॉलेज पास करने वाले हैं ऐसे में सरकार को बजट में उनके लिए रोजगार सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. क्योंकि जिस तरह से निजी सेक्टर्स में नौकरियां जा रही हैं वो उनके भविष्य के लिए चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा कि उनके लिए स्टार्टअप तो है लेकिन कागजी कार्रवाई उनके स्टार्टअप को चलने से पहले ही बंद कर देती है. बजट में युवाओं से संबधित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करने की जरूरत है क्योंकि जब तक युवा बेरोजगार है देश का विकास नहीं हो सकता और युवाओं को उम्मीद है कि राज्य सरकार का बजट पिछले साल के बजाए बेहतर होगा.

ये भी पढ़ेंःपानीपत के मॉडल टाउन में चोरों ने मकान में लगाई सेंध, सीसीटीवी में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details