हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चुनाव के बाद ऐसे वक्त बिता रहे हैं पूर्व मंत्री विपुल गोयल - खेड़ी कला गांव में कुश्ती प्रतियोगिता

फरीदाबाद में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कुश्ती प्रतियोगिता में पांच राज्यों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और सभी ने अपना दमखम दिखाया.

Wrestling competition held in Faridabad

By

Published : Oct 28, 2019, 11:47 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद के नहर पर खेड़ी कला गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की. गोयल ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल की शुरुआत करवाई. इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और सभी ने अपना दमखम दिखाया.

ये भी पढ़ें- जानकारीः हरियाणा में मूंग की खरीद शुरू, जानिए मंडी में किस दिन खरीदी जाएगी आपके गांव की मूंग

सरकार खिलाड़ियों के लिए पांच साल में बहुत सी योजनाएं लाई- गोयल

प्रतियोगिता में पहुंचे विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा में पिछले 5 सालों में मौजूदा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बहुत सी योजनाएं और उन्हें खेलों में आगे बढ़ाने बहुत से ऐसे कार्य किए हैं जिससे आज सभी खिलाड़ी खुश हैं.

फरीदाबाद में हुआ कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, देखें वीडियो

शहरों में खिलाड़ियों के लिए खेल परिसर बनाए गए हैं- गोयल

उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 साल में खिलाड़ियों को नेशनल इंटरनेशनल सर पर खेलने के लिए भी हर प्रकार की मदद की है. सभी शहरों में खिलाड़ियों के लिए खेल परिसर बनाए गए हैं जिसमें खिलाड़ी अपने प्रैक्टिस कर सकता है उसे कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

विपुल गोयल ने कहा कि खिलाड़ी अपने ही शहर में अपने ही स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकता है. उन्होंने कहा कि साथ ही हर स्टेडियम में हर खेल का कोच भी है जिससे खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहा है और अपनी खेल प्रतिभा में आगे भी बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का हुड्डा पर वार, कहा- जेजेपी ने ना तो कांग्रेस के लिए वोट मांगे ना बीजेपी के लिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details