फरीदाबाद:मामला फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी (murder in parvateey colony faridabad) का है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले देवेंद्र नाम के युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग गुस्से में आ गए. जिस युवक पर हत्या का आरोप था वह एक धर्म विशेष से संबंधित है. इसके चलते कई हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गये और फरीदाबाद बीके चौक पर जाम लगा दिया. मुहल्ले के लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हत्या की ये घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है. युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. हलांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस हत्या की वजह मृतक की पत्नी का आरोपी शख्स के साथ प्रेम प्रसंग का होना है. मृतक की पत्नी का हत्या के आरोपी शख्स के साथ अवैध संबंध थे. अपने रास्ते से हटाने के लिए उन दोनों ने मिलकर देवेंद्र को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल यह पूछताछ करने में जुटी है कि हत्या की असली वजह क्या है.