हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में जलभराव से निपटने के लिए खुद पानी में उतरे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, नहीं लगने दिया जाम - बारिश के पानी में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी

फरीदाबाद में जलभराव की समस्या ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया. जहां कहीं भी गड्ढे दिखाई दिए उनको भरने के साथ ही वाटर पंप के माध्यम से जल की निकासी की. ट्रैफिक पुलिस की मेहनत की वजह से जिन इलाकों में बारिश के चलते कई किलोमीटर जाम लग जाता था वहां पर कोई जाम नहीं लगा.

Waterlogging problem in Faridabad
फरीदाबाद में जलभराव की समस्या

By

Published : Aug 30, 2022, 7:06 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद यातायात पुलिस ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए खुद आगे आकर मोर्चा संभाल लिया है. बारिश के दौरान जाम की स्थिति न बने इसके लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने वाटर पंप लगाकर सभी अंडर पास से पानी को निकाला है. जलभराव होने से जाम की समस्या (jam in Faridabad) होना आम बात है. इसलिए यातायात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भारी बारिश के बीच हाईवे अंडरपास में जलभराव नहीं होने दिया. ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक एसएचओ दर्पण सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने वाटर पंप का सहारा लेते हुए पानी को निकाला है. साथ ही जलभराव में फंसी गाड़ियों को खुद ही धक्का देकर बाहर निकाला.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मानसून में होने वाली बारिश के चलते फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था (Faridabad Traffic Police) को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों को बारिश के मौसम में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अपनी कमर कस ली है. उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त ने बारिश के मौसम में होने वाली ट्रैफिक और जलभराव की समस्या का पहले से ही विश्लेषण करके यातायात पुलिस को इसके उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए थे. यही कारण है कि जलभराव होते हुए भी पुलिस ने अपना कार्य बेहद ही अच्छी तरीके से किया है.

फरीदाबाद में जलभराव से निपटने के लिए खुद पानी में उतरे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, नहीं लगने दिया जाम

बीती रात हुई झमाझम बारिश से रोड पर पानी भरा हुआ है. भारी बारिश के चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी. भरी बरसात के बीच फरीदाबाद में जाम की समस्या न बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस रोड पर डटी रही. यातायात पुलिस ने अजरौंदा चौक से टैंकर से पानी निकालकर वाटा पुल पर बने गड्ढे भरवाए, जिससे कोई हादसा न हो सके. पुलिसकर्मियों ने भीगी हुई वर्दी और जूतों के अंदर ही ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते दिखे.

वाटर पंप लगाकर जलभराव की समस्या को किया दूर :अक्सर देखने को मिलता है कि थोड़ी सी बारिश होने के बावजूद शहर में जगह-जगह पर जलभराव (Waterlogging problem in Faridabad) हो जाता है. जिसकी वजह से गाड़ियां अपनी सामान्य गति से नहीं चल पाती और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बरसात के मौसम में सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं लेकिन उनमें जलभराव के कारण वाहन चालकों को गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं. उनकी गाड़ी उस गड्ढे में टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हो जाती है और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इस लिए जहां जलभराव देखा गया वहां फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने वाटर पंप लगाकर समस्या को दूर किया.

वाटर पंप लगाकर जलभराव की समस्या को किया दूर

सभी अंडरपास में लगाया गया वाटर पंप:जलभराव जैसीस्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर स्थित सभी अंडरपास, बल्लभगढ़ फ्लाईओवर, गुडईयर,बाटा, अजरौंदा, ओल्ड, मेवला महाराजपुर, एनएचपीसी में वाटर पंप लगाकर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पानी निकाला है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बारिश में खड़े होकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने का सराहनीय कार्य किया. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को लगातार निर्देशित भी किया, जिससे जाम न लग सके. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने यातायात पुलिस के किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की और आगे भी इसी प्रकार ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

फरीदाबाद यातायात पुलिस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details