हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबादः बारिश हुई तो जलमग्न हो गया पूरा शहर

फरीदाबाद में रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है. सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों और पैदल आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Water logging problem due to rain in Faridabad
फरीदाबाद में बारिश के चलते पूरा शहर हुआ जलमग्न

By

Published : Jul 23, 2020, 5:15 PM IST

फरीदाबाद:दो दिन से हो रही बारिश के चलते नेशनल हाईवे सहित पूरा फरीदाबाद जलमग्न हो गया है. वहीं सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया. जिसके बाद सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. रुक रुक कर हो रही बारिश ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के दावों को पोल खोल कर रख दी. बरसात से पहले नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि सभी नहर और नालों की सफाई करा दी गई है. बारिस के मौसम में शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. लेकिन हालात आप सामने हैं.

जलभराव की समस्या को लेकर फरीदाबाद के लोगों का कहना है कि हर साल फरीदाबाद की जनता को ऐसे ही जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है. सड़कों पर पानी भर जाने के चलते वाहन चालक दुर्घनाग्रस्त हो जाते हैं. वहीं पैदल आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन प्रशासन को लोगों की परेशानी से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

फरीदाबाद में बारिश के चलते पूरा शहर हुआ जलमग्न

ये भी पढ़ें:12वीं की टॉपर बिटिया को शिक्षा मंत्री ने फोन कर दी बधाई

हर साल मानसून आने से पहले पहले नहर और नालों का सफाई में लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. साथ ही शहर में जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम अधिकारियों द्वारा तमाम दावे किए जाते हैं कि इस बार बारिश के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम के सारे दावे फेल हो जाते हैं. जिसके चलते हर बार फरीदाबाद की जनता को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details