हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में चालान अभियान के दौरान पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ - फरीदाबाद वाहन चालान अभियान

फरीदाबाद में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटने के साथ-साथ उन्हें यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है ताकि वो दोबारा ऐसी गलती ना दोहराएं.

Vehicle Challan Campaign in Faridabad
फरीदाबाद में चालान अभियान के दौरान पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ

By

Published : Oct 23, 2020, 12:33 PM IST

फरीदाबाद:ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुक्रवार को शहर में विशेष अभियान चलाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए और वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया ताकि वो दोबारा ऐसी गलती ना दोहराएं. पुलिस का कहना है कि बिना बेलमेट के बाइक चलाने वाले, कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले और कार में ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस एसआई रामबीर ने बताया कि सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी भी दी जा रही है ताकि वो दोबारा ये गलती ना दोहराएं.

फरीदाबाद में चालान अभियान के दौरान पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ

बता दें कि, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालक लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों पर फूटा किसानों का गुस्सा, बोले- बीजेपी के राज में जीरी गई ब्याज में

ABOUT THE AUTHOR

...view details