फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा (Fight Video Viral On Social Media) है. वायरल वीडियो बल्लभगढ़ सब्जी मंडी का बताया जा रहा है. जहां एक आढ़ती के साथ कुछ दबंग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दबंग लाठी डंडों से आढ़ती की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. आढ़ती के साथ मारपीट का यह मामला पांच दिन पहले का है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. पीड़ित का आरोप है कि इस घटना को पांच दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार से पांच युवक बाइक से आते हैं. बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में आते ही ये लोग लाठी डंडों से आढ़ती की पिटाई (Vegetable Seller Beaten In Ballabhgarh ) करना शुरू कर देते हैं. आढ़ती को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. दरअसल इस झगड़े के पीछे जो वजह बताई जा रही है वो यह है कि आढ़ती का रिक्शा सड़क पर खड़ा था. हालांकि रोड पर आने जाने वालों के लिए रास्ता छोड़ा हुआ था. मगर दबंग युवक आढ़ती को रिक्शा हटाने के लिए कहते हैं. इसके बाद मारपीट करने वाले युवक आढ़ती से बहस करना शुरू कर देते हैं और उसके बाद उन्होंने आढ़ती को पीटना शुरू (Agent beaten with sticks In Faridabad) कर दिया.