फरीदाबाद: तेज गर्मी और बारिश ने फरीदाबाद एनसीआर में सब्जी की आवक को प्रभावित किया है. जिसके चलते सब्जी के दामों में बढ़ोतरी हुई (Vegetable prices hike in Faridabad) है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. लोग पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं. वहीं अब सब्जियों के दाम बढ़ने से गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों का सारा बजट बिगड़ चुका है. फरीदाबाद एनसीआर में सब्जी के दामों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसका मुख्य कारण एनसीआर फरीदाबाद में सब्जी की आवक कम होना है.
सब्जी की आवक के पीछे कमी का कारण तेज गर्मी और बारिश का पढ़ना बताया जा रहा (Inflation in Faridabad) है. तेज गर्मी के चलते सब्जी का उत्पादन पहले से कम हो रहा है. इसके अलावा कई जगह पर हुई बरसात ने सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है और यह दोनों वजह सब्जी की आवक की कमी का कारण बन रही हैं. बता दें, फरीदाबाद एनसीआर में 23 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं और फरीदाबाद में अलग-अलग तीन सबसे बड़ी सब्जी मंडियां हैं. मंडियों में सब्जी तो आ रही है, लेकिन जितनी आवक होनी चाहिए थी उतनी आवक नहीं हो रही है जिसके चलते सब्जी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
मंडी में होलसेल और रिटेल में बेचे जाने वाली सब्जी के दामों में 20% तक का अंतर देखा जा रहा है. सब्जी मंडी में टमाटर ₹50 किलो बेचा जा रहा है मंडी से बाहर जाते ही दुकानों पर वही टमाटर ₹60 किलो तक बेचा जा रहा (Vegetable Prices In Faridabad) है. मंडी के अंदर गोभी ₹60 किलो बेची जा रही है, तो मंडी के बाहर गोभी ₹70 किलो बेची जा रही है. भिंडी मंडी के अंदर ₹40 किलो बाहर दुकानों पर ₹60 किलो, शिमला मिर्च मंडी के अंदर ₹60 किलो मंडी के बाहर ₹80 किलो, कद्दू मंडी के अंदर ₹30 किलो मंडी के बाहर ₹40 किलो, करेला मंडी के अंदर ₹40 किलो मंडी के बाहर ₹60 किलो, प्याज मंडी के अंदर ₹30 किलो मंडी के बाहर ₹50 किलो.