हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Vegetable Prices In Faridabad: गर्मी और बारिश से बढ़े सब्जियों के दाम, होलसेल और रिटेल में 20% तक का अंतर - Faridabad latest news

जिला फरीदाबाद में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई (Vegetable prices hike in Faridabad) है. सब्जियों के दाम बढ़ने का कारण प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी और बारिश बताई जा रही (Inflation in Faridabad) है. पढ़ें पूरी खबर...

Vegetable Prices In Faridabad
गर्मी और बारिश से सब्जियों के 20% बढ़े दाम

By

Published : Jun 1, 2022, 3:14 PM IST

फरीदाबाद: तेज गर्मी और बारिश ने फरीदाबाद एनसीआर में सब्जी की आवक को प्रभावित किया है. जिसके चलते सब्जी के दामों में बढ़ोतरी हुई (Vegetable prices hike in Faridabad) है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. लोग पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं. वहीं अब सब्जियों के दाम बढ़ने से गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों का सारा बजट बिगड़ चुका है. फरीदाबाद एनसीआर में सब्जी के दामों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसका मुख्य कारण एनसीआर फरीदाबाद में सब्जी की आवक कम होना है.

सब्जी की आवक के पीछे कमी का कारण तेज गर्मी और बारिश का पढ़ना बताया जा रहा (Inflation in Faridabad) है. तेज गर्मी के चलते सब्जी का उत्पादन पहले से कम हो रहा है. इसके अलावा कई जगह पर हुई बरसात ने सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है और यह दोनों वजह सब्जी की आवक की कमी का कारण बन रही हैं. बता दें, फरीदाबाद एनसीआर में 23 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं और फरीदाबाद में अलग-अलग तीन सबसे बड़ी सब्जी मंडियां हैं. मंडियों में सब्जी तो आ रही है, लेकिन जितनी आवक होनी चाहिए थी उतनी आवक नहीं हो रही है जिसके चलते सब्जी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

गर्मी और बारिश से सब्जियों के 20% बढ़े दाम

मंडी में होलसेल और रिटेल में बेचे जाने वाली सब्जी के दामों में 20% तक का अंतर देखा जा रहा है. सब्जी मंडी में टमाटर ₹50 किलो बेचा जा रहा है मंडी से बाहर जाते ही दुकानों पर वही टमाटर ₹60 किलो तक बेचा जा रहा (Vegetable Prices In Faridabad) है. मंडी के अंदर गोभी ₹60 किलो बेची जा रही है, तो मंडी के बाहर गोभी ₹70 किलो बेची जा रही है. भिंडी मंडी के अंदर ₹40 किलो बाहर दुकानों पर ₹60 किलो, शिमला मिर्च मंडी के अंदर ₹60 किलो मंडी के बाहर ₹80 किलो, कद्दू मंडी के अंदर ₹30 किलो मंडी के बाहर ₹40 किलो, करेला मंडी के अंदर ₹40 किलो मंडी के बाहर ₹60 किलो, प्याज मंडी के अंदर ₹30 किलो मंडी के बाहर ₹50 किलो.

खीरा मंडी के अंदर ₹20 किलो मंडी के बाहर ₹40 किलो, बैंगन मंडी के अंदर ₹20 किलो मंडी के बाहर ₹40 किलो, मिर्च मंडी के अंदर ₹40 किलो मंडी के बाहर ₹60 किलो, पेठा मंडी के अंदर ₹30 किलो मंडी के बाहर ₹40 किलो, तोरी मंडी के अंदर ₹40 रुपए किलो मंडी के बाहर ₹60 किलो, गाजर मंडी के अंदर ₹30 किलो मंडी के बाहर ₹40 किलो, फूलगोभी मंडी के अंदर 30 रुपए किलो मंडी के बाहर 50 रुपए किलो, आलू मंडी में 30 रुपए बाहर 40 रुपए किलो बेचा जा रहा है. सब्जी मंडी में आकर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को बेशक सब्जी की खरीद में थोड़ी राहत मिल जाती हो, लेकिन दुकानदारों और रेहड़ी वालों से सब्जी खरीदते समय लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.

मंडी में सब्जी बेचने वालों ने बताया कि गर्मी की वजह से सब्जी का उत्पादन कम है और सब्जी की आवक भी कम हो रही है जिससे कहीं ना कहीं सब्जी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं सब्जी खरीदने आए ग्राहकों ने बताया कि सब्जी के दामों में बढ़ोतरी हुई है जिससे कहीं ना कहीं उनकी रसोई का बजट बिगड़ता हुआ नजर आ रहा (Inflation in Faridabad) है. महंगाई की मार से वह पहले ही परेशान है और अब सब्जियों के दाम बढ़ने से उनकी और भी परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:Inflation in Faridabad: चाय की चुस्की हुई महंगी, मिडिल क्लास के साथ मजदूर वर्ग की जेब पर पड़ रहा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details