फरीदाबाद: टमाटर की खेती करने वाले किसानों को भले ही टमाटर का भाव नहीं मिल रहा हो. लेकिन फरीदाबाद की सब्जी मंडी से निकलते ही टमाटर का रेट ₹20 से लेकर ₹25 किलो तक लिया जा रहा है. जबकि मंडी में ₹6 से लेकर ₹10 किलो तक थोक के भाव टमाटर को बेचा जा रहा है.
सही भाव नहीं मिलने से किसान परेशान
एक तरफ जहां टमाटर की खेती करने वाले किसान भाव नहीं मिलने को लेकर परेशान हैं. किसानों को बड़ी मुश्किल से ₹4 किलो तक का भाव मिल रहा है. ऐसे में वही टमाटर मंडी से निकलते ही ₹20 किलो बाजार में बेचा जा रहा है. कहीं पर तो इस टमाटर को ₹25 किलो तक बेचा जा रहा है.
फरीदाबाद की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के थोक विक्रेता राजेंद्र ने बताया कि उनके पास कई तरह का टमाटर है. जिसकी अलग-अलग कीमतें हैं और ₹6 से लेकर ₹10 तक प्रति किलो के हिसाब से हो थोक में टमाटर बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण शहर से अधिकतर लेबर जा चुकी है. इसीलिए टमाटर की खरीद बेहद कम है और इतना माल बिक नहीं रहा. जितना खराब हो रहा है.
मंडी से निकलते ही टमाटर की कीमतें हो जाती हैं दोगुनी