फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री ने फरीदाबाद के गांव दयालपुर को बड़ा तोहफा देते हुए लोगों के लिए सचिवालय और 3 चौपालों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण किया. जनसभा में ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया.
फरीदाबाद: कृष्णपाल गुर्जर का बयान, 'टिकट बांटने और काटने का अधिकार आलाकमान का है' - सचिवालय और चौपालों का उद्घाटन
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव दयालपुर में सवा करोड रुपए की लागत से बने सचिवालय और चौपालों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया.
सचिवालय के निर्माण से पहले क्षेत्र वासियों को अपने सभी काम के लिए बल्लभगढ़ जाना पड़ता था. अब इस क्षेत्र के लोगों के कार्य यहां बने सचिवालय में किए जा सकेंगे. जिससे लोगों को भाग दौड़ से राहत मिलेगी.
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मैं यहां लोकसभा में जीत के लिए जनता का धन्यवाद करने आया हूं. जो बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई है वह हर 3 महीने में होती है, यह रेगुलर प्रक्रिया है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि टिकट बांटने और काटने का अधिकार आलाकमान का है.