फरीदाबाद: सेक्टर-22 में सीवर की सफाई करते हुए दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के सेक्टर-22 में एक 33 फुट की रोड पर दो मजदूर सीवर की सफाई कर रहे थे. तभी वो जहरीली गैस की चपेट में आ गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
सीवर साफ करते सफाई कर्मियों की हुई मौत
ये हादसा सोमवार तड़के 4 बजे हुआ, जब सफाई कर्मी सीवर की सफाई कर रहे थे. दोनों को बेहोश होने के बाद नजदीकी बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे थे काम
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये सफाई कर्मी बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे. इस हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान सलमान और इब्राहिम के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और दिल्ली में सीवर की सफाई का काम करते थे.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में महिला की हत्या कर शव को गटर में फेंका
जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि उक्त मजूदरों से काम कराने वाले ठेकेदार ने कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया था. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद ही कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: YMCA का छात्र राजपथ पर दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में लेगा हिस्सा