फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद कि संजय कॉलोनी में पाइप में पोटेशियम भरकर फोड़ रहे दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो (Two children injured In Faridabad) गए. दोनों बच्चों को आनन फानन में फरीदाबाद के सिविल अस्पताल ईलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है
घायल बच्चों की पहचान प्रियांशु (13) साल दीपांशु (10) साल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम को लोहे पाइप में पोटैशियम भर रहे (filling potassium in an iron pipe) थे. इसी दौरान अचानक पाइप फट गया जिसके चलते दोनों बच्चे घायल हो गए. परिवार वाले बच्चों को लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बच्चों ने पाइप में पोटैशियम भरकर फोड़ा था जिसके चलते यह हादसा हुआ.
पाइप में पोटैशियम भरकर फोड़ रहे दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी, डॉक्टरों ने दिल्ली किया रेफर वहीं इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. रवि लांबा ने बताया कि दोनों ही बच्चे पाइप में पोटैशियम भरकर फोड़ते समय हादसे का शिकार (Accident In Faridabad) हुए. पहले इन्हें इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया गया लेकिन दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली का सीजन है. बच्चे पटाखे फोड़ते हैं. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों को लेकर सावधान होने की बेहद जरूरत है.
बता दें कि पोटैशियम एक विस्फोटक पदार्थ (potassium an explosive) है. फरीदाबाद में पोटैशियम अवैध तरीके से जनरल स्टोर तक पर बेचा जा रहा है. इसे बड़े ही नहीं बच्चे भी खरीद रहे हैं. दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बच्चे इसे लोहे की पाइप में भरकर पटाखे के तौर पर फोड़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. अगर पोटैशियम जैसे विस्फोटक पदार्थ आसानी से बाजार में मिलना बंद नहीं हुए या प्रशासन ने इस पर अंकुश या प्रतिबंध नहीं लगाया तो न जाने और कितने ही हादसे हो सकते है जो जानलेवा साबित हो सकते हैं.