हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

FARIDABAD: ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में लूटपाट को दिया था अंजाम - Faridabad police caught theft accused

फरीदाबाद पुलिस ने 2 सप्ताह पहले ट्रक में लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Truck driver held hostage in Faridabad) है. इस मामले में अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रक में लूटपाट को दिया था अंजाम
ट्रक में लूटपाट को दिया था अंजाम

By

Published : Sep 6, 2022, 9:24 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने 2 सप्ताह पहले ट्रक में लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Truck driver held hostage in Faridabad) है. इस मामले में अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने ये दोनों गिरफ्तारी की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तरुण उर्फ तनु और चेतन उर्फ लाडू शामिल है.

आरोपी तरुण फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी तथा आरोपी चेतन पंजाब के लुधियाना जिले का रहने वाला है. दोनों आरोपियों की उम्र 32 वर्ष है और दोनों ट्रक ड्राइवरी करते हैं. 24 अगस्त की रात आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पुलिस थाना मुजेसर एरिया से ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को दी शिकायत में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अभिनव ने बताया था कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है और उसका लोहे की रॉड से भरा एक ट्रक मुजेसर एरिया में खड़ा हुआ था. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये थी. ट्रक का ड्राइवर मुन्नालाल जब आराम कर रहा था तब एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 लड़के आए और उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी में ही बंधक बना दिया.

आरोपियों ने खेड़ी पुल के पास नहर में मुन्नालाल को फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो (Theft in truck in Faridabad) गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो आरोपियां को गुप्त सूचना के आधार पर पर्वतीय कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया (Faridabad police caught theft accused) है.

प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करते हैं और उन्होंने देखा कि सामान से भरा एक ट्रक उस जगह पर खड़ा होता है, तो उन्होंने ट्रक उसे लूटने की योजना बनाई और चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने बताया कि इस वारदात में उनका तीसरा साथी भी शामिल है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ करके मामले में शामिल तीसरे आरोपी की धरपकड़ की जाएगी और लूटा हुआ ट्रक तथा सामान भी बरामद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कैथल में अध्यापक ने सुपरिटेंडेंट को जड़ा थप्पड़, बाद में मांगनी पड़ी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details