फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने 2 सप्ताह पहले ट्रक में लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Truck driver held hostage in Faridabad) है. इस मामले में अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने ये दोनों गिरफ्तारी की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तरुण उर्फ तनु और चेतन उर्फ लाडू शामिल है.
आरोपी तरुण फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी तथा आरोपी चेतन पंजाब के लुधियाना जिले का रहने वाला है. दोनों आरोपियों की उम्र 32 वर्ष है और दोनों ट्रक ड्राइवरी करते हैं. 24 अगस्त की रात आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पुलिस थाना मुजेसर एरिया से ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को दी शिकायत में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अभिनव ने बताया था कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है और उसका लोहे की रॉड से भरा एक ट्रक मुजेसर एरिया में खड़ा हुआ था. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये थी. ट्रक का ड्राइवर मुन्नालाल जब आराम कर रहा था तब एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 लड़के आए और उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी में ही बंधक बना दिया.