फरीदाबाद: हरियाणा की ट्रैफिक पलिस ने विशेष अभियान चलाया (traffic rules in Faridabad) हुआ है. इस अभियान के तहत पटाखे छोड़ने वाली गाड़ियों पर शिकंजा कसा जाएगा. हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस पटाखे छोड़ने वाले दो पहिया वाहन बुलेट पर कार्रवाई करती नजर आ रही है. फरीदाबाद पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान (Faridabad police campaign) के तहत पॉल्यूशन फैलाने वाले और पटाखे छोड़ने वाले 18 बाइक को इंपाउंड किया गया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा (action on bullet vehicle in haryana) रहा है. अभियान के तहत अब तक करीब 190 बुलेट, मोटरसाइकिल को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान 16 बुलेट का चालान और इंपाउंड कर कानूनी कार्रवाई की गई है. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2021 में पटाखे छोड़ने वाली 132 बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया था. 2021 के मार्च महीने में 38 और अप्रैल में 84 बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया गया था. 2022 में 65 बुलेट मोटरसाइकिल जिसमें अबतक 16 बुलट मोटरसाइकिल का चालन और इंपाउंड कर कानूनी कार्रवाई की गई है.