फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी के आढ़तियों ने गंदगी और सीवरेज की उचित व्यवस्था ना होने को लेकर मार्केट कमेटी और प्रशासन के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आढ़तियों ने कहा कि वो समय पर मार्केट कमेटी को पैसा जमा कराते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी मंडी में चारों तरफ गंदगी फैली पड़ी है.
आढ़तियों का कहना है कि मंडी में गंदगी फैली होने के कारण उनका काम धंधा प्रभावित हो रहा है. साथ ही बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी मंडी की साफ सफाई नहीं कराई जा रही है.