फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. लिहाजा अब सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने भी फरीदाबाद जिले के तिगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक ललित नागर से खास बातचीत की. जहां उन्होंने अपनी आगामी चुनाव रणनीति पर चर्चा की.
'संगठन में बदलाव से कांग्रेस में जोश'
तिगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक ललित नागर ने कहा कि जब से कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा कांग्रेस में बदलाव का ऐलान किया है. तभी से ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है. अब कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरे जोश से आगे बढ़ रही है.
'विकास के लिए पैसे नहीं मिले'
कांग्रेस विधायक ललित नागर ने कहा कि पिछले 5 साल में उन्हें मनोहर सरकार की तरफ से कोई ग्रांट नहीं दी गई है. उसी का कारण रहा है कि आज भी उनकी विधानसभा तिगांव भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों से विकास की दौड़ में पीछे रह गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 90 की 90 विधानसभाओं में समान विकास कार्य कराने की बात कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा में जिन विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायक हैं. उन विधायकों को विकास के लिए सरकार की तरफ से कोई ग्रांट नहीं दी गई है.