हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर से खास बातचीत - lalit nagar news

ईटीवी भारत की टीम ने तिगांव से विधायक ललित नागर से खास बातचीत की. इस दौरान ललित नागर ने 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया.

tigaon congress mla lalit nagar latest interview

By

Published : Sep 26, 2019, 7:05 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. लिहाजा अब सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने भी फरीदाबाद जिले के तिगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक ललित नागर से खास बातचीत की. जहां उन्होंने अपनी आगामी चुनाव रणनीति पर चर्चा की.

'संगठन में बदलाव से कांग्रेस में जोश'

तिगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक ललित नागर ने कहा कि जब से कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा कांग्रेस में बदलाव का ऐलान किया है. तभी से ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है. अब कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरे जोश से आगे बढ़ रही है.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर से खास बातचीत

'विकास के लिए पैसे नहीं मिले'

कांग्रेस विधायक ललित नागर ने कहा कि पिछले 5 साल में उन्हें मनोहर सरकार की तरफ से कोई ग्रांट नहीं दी गई है. उसी का कारण रहा है कि आज भी उनकी विधानसभा तिगांव भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों से विकास की दौड़ में पीछे रह गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 90 की 90 विधानसभाओं में समान विकास कार्य कराने की बात कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा में जिन विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायक हैं. उन विधायकों को विकास के लिए सरकार की तरफ से कोई ग्रांट नहीं दी गई है.

'बीजेपी के 75 पार के दावे की हवा निकलेगी'

तिगांव विधायक ललित नागर ने कहा कि बीजेपी के नेता खुद ही 75 प्लस की बात कह रहे हैं, जबकि जनता ऐसा कुछ नहीं कह रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पता चल जाएगा कि कौन कितनी सीट जीत पाता है. ललित नागर ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने हमेशा आमजन के मुद्दे को उठाया है, लेकिन इस सरकार ने कभी आमजन को राहत देने के बारे में सोचा ही नहीं है.

'कांग्रेस में अब कोई फूट नहीं'

ललित नागर ने कहा कि जब से प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को चुनाव की कमान मिली है, तब से कांग्रेस लगातार चुनाव की तरफ मजबूती से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आज कोई फूट नहीं बची है और सभी मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में लाडवा से बीजेपी विधायक पवन सैनी से खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details