हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: खेल महाकुंभ का कृष्णपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ, 1000 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - faridabad taja samachar

तीन दिवसीय एथलेटिक्स खेलों का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी जिलों के खिलाड़ियों का मार्च पास्ट देखा और उनका हौसला बढ़ाया.

three days khel mahakumbh in faridabad

By

Published : Nov 8, 2019, 10:51 PM IST

फरीदाबाद:शहर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुभारंभ किया.

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ

8 से 10 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ मे हरियाणा राज्य के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने जौहर दिखाएंगे. तीन दिवसीय इस खेल महाकुंभ में खिलाडियों के खान-पान, रहन-सहन और सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं.

फरीदाबाद में खेल महाकुंभ का कृष्णपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ, देखें वीडियो

कृष्णपाल गुर्जर ने शुभारंभ किया

तीन दिवसीय एथलेटिक्स खेलों का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी जिलों के खिलाड़ियों का मार्च पास्ट देखा और उनका हौसला बढ़ाया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आज उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने का मौका मिला है. जिसमें प्रदेश भर के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राजनीति भी खेलों की तरह ही है, जिसमें कोई जीतता है तो कोई हारता है, इसलिए हारने वाले को जीतने वाले से प्रेरणा लेनी चाहिए और कड़ी मेहनत करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल में लगातार मेडल जीत रहे हैं. जिसका श्रेय हरियाणा की खेल नीति को जाता है. जिसके तहत जीतने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों की धनराशि जहां इनाम में दी जाती है. वहीं उन्हें सरकारी नौकरियां भी दी जा रही हैं. इसलिए खिलाड़ियों को अपने अंदर खेल भावना बनाए रखनी चाहिए. इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें- राम रहीम की 'हनी' के पास आ सकती है सिरसा डेरे की कमान, 15 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details