फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर की माता जी स्व. श्रीमती विद्यावती की श्रद्धांजलि सभा रविवार को सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में आयोजित की गई.
इस दौरान हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा, केंद्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर, विधायक नीरज शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, फिरोजपुर झिरका के विधायक मम्मन खान, विधायक जगबीर सिंह मलिक, विधायक प्रशांत चौधरी, सहित तिगांव क्षेत्र से कई गांवों के पंच-सरपंच, राजनैतिक, शिक्षविद एवं धार्मिक संगठनों के हजारों लोगों ने श्रीमती विद्यावती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नागर परिवार को ढांढस बंधाया.
ये भी पढ़ें- सिरसा में किसान आंदोलन के लिए चंदा मांगने पर विवाद, बात बढ़ी तो फायरिंग हो गई
इस दौरान कुमारी सैलजा ने स्व. विद्यावती को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जीवन-मरण सृष्टि का नियम है, जिसने इस संसार में जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है और एक दिन हम सभी को इस संसार से जाना है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है, जो अपने जीवन काल में समाजसेवा एवं परोपकारी कार्याें के लिए सदैव लोगों के दिलों में बस जाते है, श्रीमती विद्यावती भी ऐसी ही परोपकारी आत्माओं में से एक थी, जिन्होंने सदैव समाजसेवा को महत्व दिया और यही कारण है कि आज नागर परिवार राजनीति एवं समाजसेवा में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है.