हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

40 सेकेंड में साफ कर दिये 5 लाख के गहने, आलमारी की चाभी बनाने आया था चोर - faridabad crime news

फरीदाबाद में दिनदहाड़े एक चोर आलमारी का ताला ठीक करने का झांसा देकर लाखों का गहना चुराकर (Theft in Faridabad) भाग गया. पीड़ित महिला को घटना की जानकारी तब हुई जब उसने पैसे निकालने के लिए लॉकर खोला. पीड़ित ने इसकी शिकायत तीन नंबर पुलिस चौकी में की है.

Faridabad three number police post
Faridabad three number police post

By

Published : Sep 2, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 11:19 PM IST

फरीदाबाद: चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट और हत्या की वारदातें फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही है. जिन पर पुलिस का अंकुश लगाना नामुमकिन साबित हो रहा है. ताजा मामला फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके (Faridabad three number police post) का है जहां पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर चाभी बनाने वाले एक शख्स ने दिनदहाड़े महिला के घर में अलमारी से लाखों के गहने साफ कर दिये. चोर आरमारी की चाभी बनाने के बहाने से घर में घुसा था.

चाभी बनाने का झांसा देकर अलमारी के लॉकर में रखे सोने और हीरे के जेवर लेकर चोर चंपत हो गया. इस घटना के आरोपी की तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. पीड़ित महिला के मुताबिक उसने इसकी शिकायत तीन नंबर चौकी में की है लेकिन पुलिस इंचार्ज कार्रवाई करने के बजाए उन्हें बार-बार चौकी के चक्कर कटवा रहे हैं. इस मामले में जब पुलिस प्रवक्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरोपे के सीसीटीवी वीडियो के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है.

40 सेकेंड में साफर कर दिये 5 लाख के गहने, आलमारी की चाभी लगाने आया था चोर

सिर पर काला पटका पहने वो व्यक्ति एक पैर से लंगड़ाकर चल रहा था. पीड़ित महिला सीमा ने बताया कि उसने चाभी बनाने वाले शख्स को घर में बुलाया था. आरोपी अलमारी की चाभी बना रहा था तब तक वह उसके पास ही खड़ी थी. जैसे ही आरोपी ने उसे रूई और तेल लाने के लिए कहा वो मुश्किल से 40 सेकंड के लिए हट गई. उसी बीच उसने लॉकर में रखे गहने चुरा लिये. आरोपी ने रुई अलमारी के लॉक में फंसा दी और अलमारी बंद कर दी.

जब वो जाने लगा तो काम करने के पैसे भी नहीं लिये. उसने कहा कि अगले दिन वो 12 बजे आयेगा फिर दूसरी आलमारी का ताला ठीक करके पैसे ले लेगा. घटना के समय महिला को चोरी का पता नहीं चला लेकिन जब दूसरे दिन उसने लॉकर देखा तो उसके सोने और हीरे के करीब 5 लाख के गहने गायब थे. इसकी घटना की शिकायत उसने तीन नंबर पुलिस चौकी में की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि सीसीटीवी देखकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details