हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में घर बंद करके जाने वाले सावधान, चोरी करने वाली इस खतरनाक गैंग का खुलासा - फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 65

बंद घरों की रेकी करके चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश (Theft gang busted in Faridabad) किया है. इस वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 4 वारदतो को सुलझाते हुए 30 हजार 900 रुपये के साथ 10 चांदी के सिक्के भी बरामद किये हैं.

फरीदाबाद में चोरी गैंग का पर्दाफाश
फरीदाबाद में चोरी गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Sep 3, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 3:57 PM IST

फरीदाबाद:पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रधान (23), मुकेश(19), गोलू (20) और सोनू (22) का नाम शामिल है. चारों आरोपी राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच टीम ने चारों आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर वारदात को अंजाम देने आ रहे आरोपियों को गुरुग्राम रोड सैनिक कॉलोनी से थाना डबुआ के घर में चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार (thieves caught in faridabad) किया है. आरोपियो ने फरीदाबाद में तीन चोरी और एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियो ने तीनों चोरी की वारदात थाना डबुआ के एरिया में तथा लूट की वारादत को थाना ओल्ड के एरिया में अंजाम दिया है.

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिन के समय बंद घरों की तीन/चार दिन रेकी करते हैं. फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. जिसमें आरोपियो ने 27 अक्टूबर 2021 को सेक्टर-49 में अलमारी से 50 हजार रुपये और आर्टीफिशियल ज्वेलरी चोरी की थी. 14 जून को सेक्टर-49 में एक जेसीबी कम्पनी के वर्कर के घर से 13500 रुपये, 4 चांदी के गिलास और चांदी के सिक्के चोरी किए थे.

आरोपियों ने एक अन्य चोरी की वारदात थाना डबुआ के एरिया में ही अंजाम दी थी. आरोपियो ने एक लूट की वारदात को थाना ओल्ड के एरिया में अंजाम दिया था. आरोपियों से चोरी के थाना डबुआ के एक मुकदमें में 17 हजार तथा दूसरे में 8 हजार 200 और तीसरे चोरी के मुकदमें में 4 हजा 500 बरामद हुए हैं. साथ ही थाना ओल्ड के मुकदमें में 10 चांदी के सिक्के और 1200 रुपये नगदी बरामद की गई.

आरोपी अजमेर से गुरुग्राम, पालम मेट्रो के रास्ते से फरीदाबाद में ऑटो से आकर सेक्टर कॉलोनी में बंद घरों की रेकी करते थे. उसके बाद मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के सख्त निर्देश पर शहर में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Sep 3, 2022, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details