फरीदाबाद: जिले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के जरिए अवतार सिंह भड़ाना के लिए वोट मांगे गए. जहां अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर पर बड़ा आरोप लगाया.
मामा-भांजा हैं सुपारी किलर- भड़ाना - कांग्रे स का वार
जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए लोगों से वोट अपील की.
मामा-भांजे को बताया सुपारी किलर
उन्होंने कहा कि मामा-भांजे सुपारी किलर हैं. मर्डर करवाने के लिए 2 करोड़ रुपए और छुड़वाने के 3 करोड़ रुपए लेते हैं. फरीदाबाद में आपराधिक तत्वों को मामा-भांजे का संरक्षण मिला हुआ है. इतना ही नहीं भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर के पूर्वजों को भी नहीं बख्शा और कहा कि अंग्रेजों के जमाने में गुर्जर के पूर्वजों ने गरीब लोगों की जमीने हड़प ली थी.
पीएम मोदी और सीएम खट्टर निशाने पर
वहीं पीएम मोदी और सीएम खट्टर को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर दोनों की थोड़ी सी साख बची हुई है उसे गंवाने के लिए फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए ना आएं.