हरियाणा

haryana

By

Published : Mar 16, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 1:58 PM IST

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के खौफ के चलते मंदिर में कम हुई भक्तों की संख्या

फरीदाबाद में कोरोना वायरस के चलते लोगों की भीड़ मंदिरों में कम हुई है. लोग मंदिर की बजाय घरों में पूजा करना ठीक मान रहे हैं.

corona virus
कोरोना वायरस के खौफ के चलते मंदिर में कम हुई भक्तों की संख्या

फरीदाबाद: कोरोना वायरस के चलते सरकार की तरफ से सख्ती के साथ-साथ एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. वहीं, मंदिरों में भी भगवान और भक्तों के बीच की दूरी कोरोना वायरस ने बढ़ा दी है. कोरोना का खौफ भक्त और भगवान के बीच में दूरी पैदा कर रहा है.

कोरोना वायरस के खौफ के चलते मंदिर में कम हुई भक्तों की संख्या

फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित प्राचीन गीता मंदिर में जहां आम दिनों में भक्तों का तांता लगा रहता था. अब वहां आरती के वक्त भी एक दो लोग ही पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना वायरस का खौफ इस तरह से दिलो दिमाग में घर कर गया है कि लोग मंदिरों में जाने की बजाय घरों में रहकर ही पूजा-पाठ करने को विवश हैं.

मंदिर के पुजारी का कहना है वैसे तो भगवान और भक्तों के बीच में कोई भी फासला नहीं बना सकता लेकिन फिर भी भक्तों को सलाह दी जा रही है कि पूजा पाठ के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को लेकर भी एहतियात बरतें.

मंदिर में जितने भी भक्त आ रहे हैं उनसे मूर्तियों को छूने के लिए मना कर दिया गया है. मंदिर में साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजर तक की व्यवस्था उनकी तरफ से की गई है.

कोरोना वायरस के चलते जहां दूसरे स्थानों पर लोगों की कमी देखने को मिल रही है. वहीं, मंदिर में भी भक्तों का टोटा बना हुआ है लोग मंदिर में आने की वजह घर पर ही पूजा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में किसी भी कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित

Last Updated : Mar 16, 2020, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details