फरीदाबाद: कोरोना के चलते लंबे समय के बाद अब सरकारी स्कूलों को खोला गया, लेकिन स्कूल खुलने के बाद ही प्राइमरी टीचरों को परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए लगा दिया गया. जैसे तैसे परिवार पहचान पत्र बना लिए गए तो अब परिवार पहचान पत्र में सम्मिलित सदस्यों की आय का सर्वे करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से फिर से प्राइमरी टीचरों ड्यूटी लगाई जा रही है.
वहीं प्राइमरी टीचर इसका विरोध कर रहे हैं. फरीदाबाद के सेक्टर-12 में लघु सचिवालय के बाहर बुधवार को हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन जिला फरीदाबाद के सदस्यों ने धरना और विरोध प्रदर्शन किया.
परिवार पहचान पत्र के आर्थिक सर्वे में ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन ये भी पढ़ें-विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद 11वें नंबर पर
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक सर्वे करने में ही लगे रहते हैं. जब भी कोई सर्वे किया जाता है उनकी ड्यूटी लगा दी जाती है. ऐसे में वह स्कूल में गैरहाजिर रहकर बच्चों को नहीं पढ़ा सकते. जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है.
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लंबे समय के बाद स्कूल खुले हैं. ऐसे में प्राइमरी टीचरों की ड्यूटी फिर से परिवार पहचान पत्र की आय सर्वे करने के लिए लगाई जा रही है. इसका विरोध कर रहे शिक्षकों ने साफ किया कि किसी भी कीमत पर सर्वे में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी और अगर उसके बाद भी ड्यूटी लगाई जाती है तो वह स्कूल छोड़कर नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद में किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन