फरीदाबाद: चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में मतदाताओं के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए बीएलओ यानि बूथ लेवल ऑफिसर (Teacher on BLO duty in Faridabad) तथा परिवार पहचान पत्र के आर्थिक सर्वे के लिए सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को की ड्यूटी लगाई हुई है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि टीचर की ड्यूटी लगाकर बच्चों की पढ़ाई दांव पर लगा दी गई. कई सरकारी स्कूल में तो सभी टीचर की ड्यूटी लगा दी गई और बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई टीचर ही नहीं बचा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
एक तरफ सरकार टीचर की कमी होने के चलते कई सरकारी स्कूलों को या तो बंद कर चुकी या फिर उन्हें दूसरे स्कूलों में मर्ज कर रही है. सरकारी स्कूल में करीब 35 हजार पद पहले से खाली चल रहे हैं. शिक्षकों की भारी कमी है. ऑनलाइन तबादले चल रहे हैं. इसलिए कई स्कूलों में शिक्षक ना होने के कारण छात्र आए दिन स्कूल के गेट पर तला जड़ दे रहे हैं. इसके बावजूद सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को पढ़ाई के काम से हटाकर दूसरी कार्य में लगाने का मामला बच्चों के भविष्य को चौपट करने वाला है.
फरीदाबाद में स्कूल के इन टीचर को चुनावी ड्यूटी पर बीएलओ (teachers on election duty in Faridabad) बनाकर ड्यूटी पर 15 दिनों के लिए भेजा चुका है. अब एक बार फिर से परिवार पहचान पत्र के आर्थिक सर्वे के लिए 16 दिन तक घर-घर जाकर संपर्क करने के लिए ड्यूटी पर भेज दिया गया है. इसी साल फरीदाबाद में नगर निगम के चुनाव होने हैं. इसके अलावा हरियाणा में पंचायात चुनाव भी सितंबर में किया जाना है. माना जा रहा है कि सितंबर के आखिर तक पंचायत चुनाव पूरा कर लिया जायेगा. यही वजह है कि शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी पर लगाया गया है और स्कूल में बच्चों की पढ़ाई ठप है. टीचरों की ड्यूटी चुनाव में लगाने के लिए चुनाव आयोग पहले एसडीएम को लिखता है. उसके बाद एसडीएम संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों वही आदेश भेजता है. शिक्षा अधिकारी उसके बाद शिक्षकों की ड्यूटी लगाते हैं. सवाल ये है कि शिक्षा अधिकारियों को बच्चों का भविष्य क्यों नहीं नजर आता.
सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल की हेड टीचर सुनीता देवी कहती है- इसकी वजह से 8 क्लास खाली हैं. स्कूल में कुल 10 टीचर हैं, जिनमें से 7 को बीएलओ लगाया गया है. जो तीन बचे हैं उनमें से एक पीपीपी का भी कार्य कर रही है और बाकी 2 साठ फीसदी विकलांग हैं. मैं अकेली फील्ड में बैठकर सभी क्लास को हैंडल करती हूं. पहले कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई खराब हुई. अब स्कूल खुले हैं तो टीचर नहीं हैं.
हरियाणा में टीचर ना होने के चलते छात्र और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में चलाई गई टीचर ट्रांसफर ड्राइव के बाद कई स्कूलों में कोई टीचर नहीं बचा है. ये हालत प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिली है. इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद के हीरापुर गांव के सरकारी स्कूल के गेट पर छात्रों ने ताला जड़ (Students Lock School In Faridabad ) दिया. छात्रों ने शिक्षा विभाग मुर्दाबाद, टीचर दो- टीचर दो के नारे भी लगाए. इस बीच प्रदर्शन शांत कराने आए पुलिसकर्मीयों से गांव वालों की झड़प भी हुई. जिसके बाद शिक्षा अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद ही छात्रों ने अपना प्रदर्शन बंद किया.