हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्कूल में टीचर नहीं होने से भड़के छात्र, गेट में ताला लगाकर किया प्रदर्शन - फरीदाबाद में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी

फरीदाबाद में टीचर की कमी के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन (Students protest in Faridabad) कर दिया है. छात्रों का कहना है कि स्कूल में टीचर न होने से उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. विरोध कर रहे छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी स्कूल गेट में ताला लगाकर नाराजगी जाहिर की है.

Students protest in Faridabad
फरीदाबाद में छात्रों का विरोध

By

Published : Oct 15, 2022, 4:45 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में स्कूल में अध्यापक न होने से नाराज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया (Students protest in Faridabad) है. फरीदाबाद में प्याला गांव के सरकारी स्कूल में पिछले ढाई महीने से अध्यापक न होने से गुस्साए अभिभावकों और छात्रों ने मिलकर स्कूल में ताला जड़ दिया. साथ ही रोड जामकर अध्यापकों की मांग करने लगे. वहीं छात्रों का कहना है कि उनकी बोर्ड की क्लास है और पिछले ढाई महीने से अध्यापक न होने की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्रों का कहना है कि ऐसे में बोर्ड की परीक्षा में वह क्या लिखेंगे.

फरीदाबाद के प्याला गांव में अध्यापकों की कमी (shortage of teachers in faridabad pyala village) को लेकर शनिवार को स्कूल के छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर विरोध जताते हुए स्कूल गेट में ताला लगा दिया. इसके बाद वह अध्यापकों की मांग को लेकर रोड पर बैठ गए जिसकी वजह से पूरा रोड जाम हो गया. वहीं छात्रों का कहना है कि पिछले ढाई महीने से स्कूल में अध्यापक के अभाव में उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है.

फरीदाबाद में छात्रों का विरोध

विरोध कर रहे अभिभावकों का कहना है कि पहले कोरोना काल और अब अध्यापक ना होने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पा (shortage of school teachers in faridabad) रही है. ऐसे में बोर्ड की क्लास में परीक्षा के समय वह क्या लिखेंगे. वहीं कुछ छात्रों ने तो स्कूल के हेड मास्टर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है. छात्राओं का यहां तक भी कहना है कि गांव का मुख्य रोड पूरी तरह से टूटा हुआ है.

ऐसे में अध्यापक आने से यहां कतराते भी हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में अध्यापक ना होने की वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में वह कैसे पास होंगे. सरकार को बच्चों के बारे में सोचना चाहिए और जल्दी स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति करनी (shortage of school teachers in haryana) चाहिए.

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी विरोध, आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details