फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में स्कूल में अध्यापक न होने से नाराज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया (Students protest in Faridabad) है. फरीदाबाद में प्याला गांव के सरकारी स्कूल में पिछले ढाई महीने से अध्यापक न होने से गुस्साए अभिभावकों और छात्रों ने मिलकर स्कूल में ताला जड़ दिया. साथ ही रोड जामकर अध्यापकों की मांग करने लगे. वहीं छात्रों का कहना है कि उनकी बोर्ड की क्लास है और पिछले ढाई महीने से अध्यापक न होने की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्रों का कहना है कि ऐसे में बोर्ड की परीक्षा में वह क्या लिखेंगे.
फरीदाबाद के प्याला गांव में अध्यापकों की कमी (shortage of teachers in faridabad pyala village) को लेकर शनिवार को स्कूल के छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर विरोध जताते हुए स्कूल गेट में ताला लगा दिया. इसके बाद वह अध्यापकों की मांग को लेकर रोड पर बैठ गए जिसकी वजह से पूरा रोड जाम हो गया. वहीं छात्रों का कहना है कि पिछले ढाई महीने से स्कूल में अध्यापक के अभाव में उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है.