फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर छात्रों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, सोमवार की सुबह पन्हेरा खुर्द में स्कूली बच्चों ने टीचर्स के ट्रांसफर के खिलाफ स्कूल के बाहर ही प्रदर्शन (Students protest in Faridabad) किया. स्कूली छात्रों का कहना है कि उनके स्कूल में छात्रों की वैसे में भी कमी है और अब जो अध्यापक उन्हें पढ़ा रहे हैं उनका स्थानांतरण निजी स्कूलों में किया जा रहा है. बच्चों ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके स्कूल से कोई भी टीचर का ट्रांसफर किया जाए. साथ ही चेतावनी देते हुए पन्हेरा खुर्द फरीदाबाद (Panhera Khurd Faridabad) के स्कूली बच्चों ने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह ऐसे ही सड़कों पर बैठकर धरना देते रहेंगे.
ऑनलाइन पॉलिसी के तहत टीचर्स की ट्रांसफर : बता दें कि हरियाणा सरकार की ऑनलाइन पॉलिसी के तहत टीचर्स की ट्रांसफर प्रक्रिया (transfer of teachers in faridabad) की जा रही है, जिसको लेकर सोमवार सुबह फरीदाबाद सरकारी स्कूल के बच्चों ने पन्हेरा खुर्द में स्कूल के बाहर जाम लगा दिया और हरियाणा सरकार की इस पॉलिसी का कड़ा विरोध किया. बच्चों ने कहा कि जिस अध्यापक का ट्रांसफर कराया जा रहा है, वह उन्हें सालों से पढ़ा रहे हैं. स्टूडेंट्स ने कहा कि स्कूल में पहले से ही टीचर कम थे और अब ट्रांसफर होने के बाद अध्यापक कम हो जाएंगे, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल में छोटे बच्चों के लिए भी टीचर नहीं है, जो बड़ी क्लास के अध्यापक हैं वही छोटे बच्चों को भी पढ़ा रहे हैं. ऐसे में सभी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.