हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद यौन शोषण केस में महिला आयोग सख्त, जज के सामने पीड़िता के बयान दर्ज - government college

राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने दावा किया है कि आगामी 24 घंटे के अंदर-अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 20, 2019, 5:58 PM IST

फरीदाबाद: राजकीय महिला कॉलेज में छात्रा के साथ यौन शोषण के मामले को महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है. जिसके चलते महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने जहां महिला कॉलेज में जाकर पूरे मामले का संज्ञान लिया. वहीं उन्होंने पीड़ित छात्रा से भी मुलाकात की और जज के सामने छात्रा के 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाए.

कॉलेज छात्रा यौन शोषण मामले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने बताया कि पीड़ित छात्रा के जज के सामने 164 के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. छात्रा ने ऑडियो वीडियो समेत सभी सबूत जज के सामने प्रस्तुत किए. इन बयानों को दर्ज करने के बाद जज ने भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

फरीदाबाद यौन शोषण केस में महिला आयोग सख्त

राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने बताया कि जांच में ये भी सामने आया है कि ऐसा अन्य लड़कियों के साथ भी किया गया है. इस सारे मामले को लेकर महिला आयोग पूरी तरह से सख्त है. वहीं फरार आरोपियों के परिजनों ने जल्दी ही आरोपियों को पुलिस के सामने पेश करने की बात कही है. रेनू भाटिया ने दावा करते हुए कहा कि आगामी 24 घंटे के अंदर- अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details