नई दिल्ली/फरीदाबाद: साउथ दिल्ली की साइबर सेल की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमेडिसविर इंजेक्शन के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित कुमार के रूप में की गई है. आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद जिले के इस्माइलपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
एक शिकायतकर्ता मोहित गुप्ता कोटला मुबारकपुर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति के नाम पर पैसे भेजे थे. लेकिन वह पैसे दूसरे अकाउंट में चले गए हैं. जांच में पता चला है कि वह एक शहंशाह नाम के व्यक्ति के नाम पर दो बैंक खाते चलाए जा रहे हैं. मामला संवेदनशील होने के कारण जांच साइबर सेल की टीम को सौंपी गई.
ये भी पढ़ें-कैथल: अस्पताल में हो चुकी थी कोरोना संक्रमित महिला की मौत, 2 दिन तक परिजनों को बताया तक नहीं
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी विजेंद्र बिधूड़ी ने साइबर सेल इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई अजीत सिंह हेड कॉन्स्टेबल रामवीर, कॉन्स्टेबल संदीप को शामिल किया गया.