हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विकास चौधरी हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित, रोजाना देगी जांच रिपोर्ट - Faridabad

विकास चौधरी हत्याकांड में एसआईटी का गठन हो गया है. ये टीम जिले के कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय कुमार की निगरानी में काम करेगी.

विकास चौधरी ( फाइल फोटो)

By

Published : Jun 30, 2019, 12:03 PM IST

फरीदाबाद:कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में दोषियों की धरपकड़ के लिए हरियाणा पुलिस सख्त है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने इस मामले में एसआईटी गठित कर दी है. अब इस केस की जांच को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम आगे बढ़ाएगी.

जिले के कमिश्नर की निगरानी में काम करेगी पुलिस
ये टीम जिले के कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय कुमार की निगरानी में काम करेगी. एसआईटी में पलवल के एसपी नरेंद्र बिजरनिया, फरीदाबाद के एसीपी अनिल यादव, गुरुग्राम के इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान और रेवाड़ी के इंस्पेक्टर आनंद यादव भी शामिल रहेंगे.

जल्द की केस को सुलझाएगी पुलिस
डीजीपी की माने तो जल्द ही पुलिस इस केस तह तक जाएगी और इसे सुलझाएगी. आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अब तक एक महिला समेत दो लोगों की गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह एसआईटी रोजाना अपनी जांच रिपोर्ट को कंपाइल करेगी और हफ्ते बाद स्टेटस से अवगत करवाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details