फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में हुई 21 वर्षीय छात्रा निकिता तोमर की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस आज चार्जशीट दाखिल करेगी. मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने चार्जशीट तैयार कर ली है.
हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, तीनों मुख्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी. मामले में तौसीफ मुख्य आरोपी है, जबकि रेहान और अजरु बाकी आरोपी हैं. एसआईटी ने 25 ऐसे मजबूत जुटाए हैं जो आरोपियों को फांसी के फंदे तक ले जा सकते हैं.
इन साक्ष्यों में मुख्य रूप से घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज, वारदात में इस्तेमाल हथियार, आरोपियों के हाथ में लगा गन पाउडर, कपड़ों के साथ ही कार की फोरेंसिक रिपोर्ट को शामिल किया गया है. इस हत्याकांड के 11वें दिन ही एसआईटी ने चार्जशीट पूरी कर ली.
ये भी पढ़ें-निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, विधानसभा से पास हुआ बिल
गुरुवार को जिला न्यायवादी के सामने इसे पेश किया गया. एसआईटी इस चार्जशीट को आज यानि शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल करेगी. एसआईटी ने 600 पन्नों की इस चार्जशीट में लगभग 60 लोगों को गवाह बनाया है.
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान व अजरु को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
ये भी पढ़ें-सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 30 की हो चुकी है मौत