फरीदाबाद: हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस में बाजार को ऑड-ईवन के तहत खोले जाने की इजाजत मिलने के बाद दुकानदारों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. दुकानदारों ने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद बंद पड़े रोजगार का पहिया घूमना शुरू होगा.
दुकानदारों ने कहा कि दुकानों के ना खुलने से दुकानदारों को नौकरों को वेतन देना तक बहुत मुश्किल हो रहा था और चोरी छिपे दुकानों को खोला जा रहा था, लेकिन अब प्रशासन की इजाजत मिलने के बाद दुकानदार दुकानों को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक खोल सकते हैं. इससे दुकानदारों को राहत जरूर मिली है.
दुकानों को खोलने के आदेश के बाद दुकानदारों ने ली राहत की सांस, ऑड-ईवन के तहत इतने बजे तक खुलेंगे बाजार ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे दुकानदार, महंगा बेच रहे सामान
दुकानदारों ने साथ ही ये भी कहा कि बाजार को 7 बजे से लेकर 12 बजे तक के लिए पूरी तरह से खोल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने नए फार्मूले के तहत दुकान खोलने का जो आदेश दिया है दुकानदार उसका पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा फायदा कपड़ा व्यापारियों को होगा क्योंकि 5 घंटे के समय में वह ग्राहक को संतुष्ट कर सकते हैं. पहले दुकानें बंद रहने से उनको कई तरह की दिक्कतें हो रही थी, लेकिन सरकार के इस फैसले ने व्यापारियों के जख्मों पर थोड़ा मरहम लगाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: कोरोना मरीजों को बचाने के लिए इस सोसाइटी के लोगों ने अपनी कार को बनाया एंबुलेंस