हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में बस ने अपने ही स्कूल की 6 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर मौत - फरीदाबाद में स्कूली बच्ची की मौत

फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां स्कूल बस ने एक 6 साल की बच्ची को कुचल (School bus crushes girl child in Faridabad) दिया. बस ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही के चलते ये बच्ची अपने ही स्कूल के बस के नीचे आ आई. हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.

फरीदाबाद में स्कूल बस ने बच्ची को कुचला
फरीदाबाद में स्कूल बस ने बच्ची को कुचला

By

Published : Sep 7, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 9:39 PM IST

फरीदाबाद: स्कूल बस के नीचे आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना नवज्योति पब्लिक स्कूल छांयसा (Navjyoti Public School Chhayasa) में हुई. जहां इसी साल बच्ची गुंजन का प्री नर्सरी में दाखिला हुआ था. नवज्योति पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. बताया जा रहा है कि परिजनों ने कई बार बस को लेकर शिकायत की थी. बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों की लापरवाही से बच्ची की जान चली गई.

बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद नवज्योति पब्लिक स्कूल की बस ने उसके घर के पास के बस स्टॉप पर छोड़ा. बच्ची को बस से उतारकर उसे रोड क्रॉस नहीं करवाया. बच्ची को छोड़कर ड्राइवर बस बैक करने लगा. उसी समय बच्ची बस के नीचे आ गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बीके अस्पताल की मोर्चरी में बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद जब बच्ची बहुत देर तक घर नहीं पहुंची तो उसकी मां उसे ढूढ़ने लगी. जब वो बस स्टॉप पर पहुंची तो पता चला कि 15-20 मिनट से बच्ची का शव वहीं पर पड़ा है. वारदात के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गये. किसी ने बच्ची का शव भी नहीं उठाया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का शव मोर्चरी में रखवाया.

परिजनों का कहना है कि ना तो पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है और ना ही स्कूल प्रबंधन गंभीरता दिखा रहा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्ची के घरवालों का आरोप है कि स्कूल के हेड मास्टर से कई बार लापरवाह बस चालक और कंडक्टर की शिकायतें की थी. इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते आज यह हादसा हुआ है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details