फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने सराहनीय कार्य करते हुए संत नगर से अपहरण हुए ढाई वर्षीय बच्चे के मामले में एक आरोपी महिला को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से काबू करने में सफलता हासिल की है. प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 इंस्पेक्टर विमल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम उपरोक्त मामले को सुलझाते हुए बच्चे को पहले ही बरामद कर चुकी है.
मुंबई की रहने वाली है आरोपी महिला
मामले में बच्चे को उठाने वाला आरोपी अहमद जिसने बच्चे का अपहरण किया था और अन्य आरोपी यूपी के रहने वाले फैजान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. पूछताछ के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार महिला किदवई अहमद रोड मुंबई की रहने वाली है. जिसने जौनपुर उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति से शादी की थी. जिस शादी को दोनों के ही परिवार वालों ने नकार दिया था.
पति से अलग होने पर उठाया ऐसा कदम
दोनों के ही परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे. जिसके चलते दोनों ज्यादा दिन साथ नहीं रह सके और रिश्ते में फूट पड़ जाने के कारण परेशान रहने लगे. गिरफ्तार महिला की मुलाकात फैजान से हो गई थी. उसने फैजान को बोला था कि उसे एक बच्चा चाहिए.
15 लाख में हुआ था अपहरण का सौदा