फरीदाबाद:प्रदेश में लूटपाट और हत्या की वारदात आए दिन बढ़ती जा रही है. जहां एक तरफ दिन दहाड़े किसी की हत्या कर बदमाश फरार हो जाते हैं तो अब लोगों को लूटने के लिए बदमाश शातिर तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है जहां शहर के सबसे पॉश इलाके में पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर और उनकी पत्नी के साथ लूट हुई है. बदमाशों ने पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर के पत्नी को बातों में उलझाकर उनके गहने लूट लिए और उन्हें पता भी नहीं लगा.
दरअसल सैक्टर 84 में रहने वाले बुजुर्ग दंपति शुक्रवार सुबह भगवान शिव के मंदिर में पूजा करने गए थे. इस बीच रास्ते में लूटेरों ने उनपर नजर रखी और रेकी कर ली की महिला ने कितने आभूषण पहन रखे हैं. फिर वापसी में आते समय चोरों ने महिला के पति को कोरोना जांच के नाम पर थर्मल स्क्रीनिंग करने में व्यस्त रखा और इसी बीच बुजुर्ग महिला को लूटपाट का डर दिखाकर अपनी चैन और कंगन बैग में रखने को कहा.