फरीदाबाद: यदि आप दिल्ली से फरीदाबाद आते जाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. अब दिल्ली से आना-जाना अब महंगा हो गया है. दरअसल NHAI टोल के रेट बढ़ा दिए हैं. सिंगल जर्नी के साथ मल्टीपल जर्नी और मंथली पास के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है, जहां पहले कार से बदरपुर टोल पर एक बार जाने के लिए आपको ₹28 देना पड़ता था तो अब आपको ₹32 देना होगा. दिल्ली से सटे फरीदाबाद से लोग काफी तादाद में रोजी रोटी कमाने के लिए दिल्ली आते जाते हैं.
टोल कर्मी मोहम्मद शरीफ बताते हैं कि पहले जो रेट ₹28 का था अब वह ₹32 का हो गया है, पहले जो रेट ₹42 का था वह अब ₹48 का हो गया है, बड़ी गाड़ी पहले ₹84 का था अब ₹95 का हो गया है,4 रुपये 6 रुपये सब पर बढ़ें हैं, लोग महंगाई से परेशान हो रहे हैं लेकिन हमारा काम है समझाना हम उसको समझाते हैं, टोल पर लोगों की जो समस्या होती है उसका समाधान करते हैं, जिनको बढ़ी हुई दरें नहीं पता होती है उनको हम बताते हैं, जो हमें ऊपर से आदेश आता है उसका हम पालन कर रहे हैं 1 साल के बाद यह रेट बढ़ा है.
यात्री रमेश बताते हैं टोल की बढ़ी दरों (faridabad ncr toll plaza) से आने जाने वाले लोगों की समस्या बढ़ेगी. अब टोल टैक्स के रेट बढ़ा दिए हैं तो मजबूरी में ही सही टैक्स तो देने ही पड़ेंगे, लेकिन इसका असर जेब पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हर जगह टोल के रेट बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में उनकी परेशानी और बढ़ने वाली है.