हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: टोल की दरों में बढ़ोतरी, दिल्ली से फरीदाबाद आना-जाना हुआ महंगा - Rate hike on Badarpur toll tax

दिल्ली से फरीदाबाद आना-जाना अब महंगा (Rate hike on Badarpur toll tax) हो गया है. बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली आने-जाने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरों का भुगतान करना होगा. बदरपुर टोल पर जहां पहले ₹28 देना पड़ता था तो अब ₹32 देने होंगे.

faridabad ncr toll plaza
टोल की दरों में बढ़ोतरी

By

Published : Sep 5, 2022, 10:44 AM IST

फरीदाबाद: यदि आप दिल्ली से फरीदाबाद आते जाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. अब दिल्ली से आना-जाना अब महंगा हो गया है. दरअसल NHAI टोल के रेट बढ़ा दिए हैं. सिंगल जर्नी के साथ मल्टीपल जर्नी और मंथली पास के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है, जहां पहले कार से बदरपुर टोल पर एक बार जाने के लिए आपको ₹28 देना पड़ता था तो अब आपको ₹32 देना होगा. दिल्ली से सटे फरीदाबाद से लोग काफी तादाद में रोजी रोटी कमाने के लिए दिल्ली आते जाते हैं.

टोल कर्मी मोहम्मद शरीफ बताते हैं कि पहले जो रेट ₹28 का था अब वह ₹32 का हो गया है, पहले जो रेट ₹42 का था वह अब ₹48 का हो गया है, बड़ी गाड़ी पहले ₹84 का था अब ₹95 का हो गया है,4 रुपये 6 रुपये सब पर बढ़ें हैं, लोग महंगाई से परेशान हो रहे हैं लेकिन हमारा काम है समझाना हम उसको समझाते हैं, टोल पर लोगों की जो समस्या होती है उसका समाधान करते हैं, जिनको बढ़ी हुई दरें नहीं पता होती है उनको हम बताते हैं, जो हमें ऊपर से आदेश आता है उसका हम पालन कर रहे हैं 1 साल के बाद यह रेट बढ़ा है.

टोल की दरों में बढ़ोतरी

यात्री रमेश बताते हैं टोल की बढ़ी दरों (faridabad ncr toll plaza) से आने जाने वाले लोगों की समस्या बढ़ेगी. अब टोल टैक्स के रेट बढ़ा दिए हैं तो मजबूरी में ही सही टैक्स तो देने ही पड़ेंगे, लेकिन इसका असर जेब पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हर जगह टोल के रेट बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में उनकी परेशानी और बढ़ने वाली है.

वहीं, एक अन्य यात्री नमो नारायण बताते हैं कि टोल के रेट तो बढ़ गए सही है, लेकिन टोल भी तो सही करें. यहां सिस्टम सही होने से यहां वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. उन्होंने कहा कि टोल के रेट के मुद्दे से अधिक टोल टैक्स पर लंबी लाइनें मुख्य मुद्दा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के रेट तो पहले से ही बढ़े हुए हैं, ऊपर से टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने से सबकी परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन का यह फैसला बहुत गलत है.

टोल टैक्स की नई और पुरानी दरें इस प्रकार है...

टोल की नई दरें (दरें रुपये में) टोल की पुरानी दरें (दरें रुपये में)
वाहन सिंगल राइड मल्टीपल राइड मंथली पास वाहन सिंगल राइड मल्टीपल राइड मंथली पास
कार 32 48 955 कार 28 42 845
जीप 32 48 955 जीप 28 42 845
वैन 32 48 955 वैन 28 42 845
हल्के वाहन 48 72 2884 हल्के वाहन 42 63 1267
भारी वाहन 95 143 2884 भारी वाहन 84 127 2535


बता दें फरीदाबाद से दिल्ली आने जाने वाले लोगों की तादाद हजारों में हैं. ऐसे में टोल रेट बढ़ने से किराए (hike in toll rate) में भी वृद्धि होने की संभावना है. अब जहां एक ओर महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं अब टोल की दरों में बढ़ोतरी होने से आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details