फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. रिश्ते में चाचा लगने वाले शख्स ने ही एक नाबालिग बच्ची को अपनी हवश का शिकार बना (rape with minor girl in Faridabad) डाला. रेप पीड़ित नाबालिग मां बन गई और गुरुवार को एक बच्ची को जन्म दिया. बेटी को जन्म देने के बाद मां और बच्ची दोनों की हालत नाजुक है. फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में दोंनो का इलाज चल रहा है.
मामला 24 अगस्त 2021 का है. जब रेप पीड़ित नाबालिग को रिश्ते में चाचा लगने वाला शख्स बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. जिसके बाद परिजनों ने तिगांव थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की लेकिन लगभग 13 महीन पुलिस लड़की और आरोपी चाचा को नहीं खोज पाई. कुछ दिन पहले पुलिस ने आरोपी को मथुरा के शेरगढ़ इलाके से गिरफ्तार करके नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया.