फरीदाबाद:सिटिजन अमेंडमेंट बिल को लेकर आज फरीदाबाद में मुस्लिम बाहुल्य बड़खल गांव के लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान इन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिटिजन अमेंडमेंट बिल के पोस्टरों को जला दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मुस्लिम समाज के लोगों का आरोप है कि सरकार देश के बाकी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह आनन-फानन में सिटिजन अमेंडमेंट बिल लेकर आई है और हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई के इस प्यार को वह इस बिल के माध्यम से खत्म करना चाहती है.
'हिंदू और मुस्लिम के बीच में खाई पैदा करना चाहती है'
मुस्लिम युवाओं की माने तो हिंदुस्तान में हिंदू और मुस्लिम के बीच में किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. उन्होंने कहा कि लेकिन इस बिल से ऐसा लगता है जैसे सरकार हिंदू और मुस्लिम के बीच में खाई पैदा करना चाहती है क्योंकि बिल को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये बिल केवल मुसलमानों के खिलाफ बनाया गया हो.