फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में सोमवार को दो कार सवार बदमाशों द्वारा एक लड़की की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके विरोध में मृतक लड़की के परिजनों का फरीदाबाद के सेक्टर 23 में अपना घर कॉलोनी के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है. मृतक लड़की के परिजनों की मांग है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और हत्यारों को फांसी दी जाए. ताकि उनकी बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. परिजनों का कहना है कि पुलिस उनकी बेटी के मरने का इंतजार करती रही थी.
मृतक लड़की के भाई का कहना है कि पहले भी आरोपियों ने लड़की को परेशान किया था. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस में दर्ज करवाई थी. उस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शायद यही वजह थी कि आरोपियों ने अब उनकी बहन को मौत के घाट उतार दिया. मामले में एक वीडियों सामने आया है. जिसमें साफ देखा जाता है कि आरोपी लड़की को कार में खींचने की कोशिश करता है. जब वो इसमें कामयाब नहीं हुए तो आरोपियों ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी.