हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में एकता कपूर के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग - वेब सीरीज ट्रिपल एक्स 2 विरोध

वेब सीरीज में फौजियों के परिवार की गलत छवि दिखाने का विरोध करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ फरीदाबाद में प्रदर्शन किया गया.

protest against Ekta Kapoor in Faridabad
एकता कपूर के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Jun 5, 2020, 5:42 PM IST

फरीदाबाद: फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ फरीदाबाद में शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. जाट समाज के प्रतिनिधियों ने बल्लभगढ़ के सिटी थाने के बाहर एकता कपूर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस को ज्ञापन देकर एकता कपूर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

एकता कपूर की वेब सीरीज का विरोध

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स-2 में फौजियों का अपमान किया गया है. वेब सीरीज में सैनिकों की पत्नियों पर अभद्र टिप्पणी की गई है और उनके बारे में गलत दिखाया गया है. जिसके विरोध में जाट समाज के प्रतिनिधियों ने बल्लभगढ़ के सिटी थाने के बाहर एकता कपूर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

फरीदाबाद में एकता कपूर खिलाफ हुआ प्रदर्शन, क्लिक कर देखें वीडियो.

प्रदर्शनकारी संदीप बहादुरपुर ने कहा कि सीमा पर डटे जिन सैनिकों की बदौलत आज हम लोग सुरक्षित हैं. उन्हीं सैनिकों और उनके घर की महिलाओं पर एकता कपूर अपनी फिल्म में अभद्र टिप्पणी कर रही हैं. ये शर्मनाक है और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

क्या है सीरीज में ?

फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की नई वेब सीरीज ट्रिपल एक्स-2 विवादों में आ गई है. सीरीज में फौजियों की पत्नियों को लेकर गलत चित्रण किया गया है. सीरीज में सैन्य अधिकारी की वर्दी फाड़ी जाती है. जिस पर अशोक स्तंभ भी लगा हुआ है. आपत्ति दर्ज करवाने वालों का कहना है कि ये सेना और सैन्य कर्मियों का अपमान है.

ये भी पढ़ें- अंबाला: बराड़ा कॉलोनी में 9 साल की बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details