हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने शिक्षकों के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें वजह - फरीदाबाद पॉलिटेक्निक छात्रों का प्रदर्शन

राजा जयसिंह सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोला और उन पर गंभीर आरोप लगाए.

पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने शिक्षकों के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Nov 9, 2019, 9:16 PM IST

फरीदाबाद:नीमका गांव के राजा जयसिंह सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षकों पर हिटलर शाही राज चलाने और सरकारी सुविधाएं मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है.

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
छात्रों का कहना है कि तय समय से 5 मिनट भी लेट होने पर कॉलेज के अंदर जाने नहीं दिया जाता है. यहां के शिक्षकों ने अपने ही नियम बना रखे हैं. छात्रों का कहना है कि कॉलेज के एक टॉयलेट को छोड़कर सभी को बंद कर दिया गया है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर सभी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

राजा जयसिंह सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन

पुलिस ने छात्रों को कराया शांत
वहीं कॉलेज के शिक्षकों से इस पूरे मुद्दे पर बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बहरहाल छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखकर पुलिस मौके पर आई और उन्होंने छात्रों को शांत करवा दिया.

ये भी पढ़ें: अयोध्या भूमि विवाद मामले पर कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details